क्या आप को पता है की cdn क्या होता है (cdn क्या है) और वेबसाइट या ब्लॉग के लिए क्यो जज़ूरी है इस पूरे संसार में इंटरनेट से बड़ी network कोई नही है. जब इंटरनेट का खोज हुआ तब से लेकर आज तक ये हर किसी के life का एक महत्वपूर्ण हिसा बनगया है.
इस संसार में ऐसा कोई बन्दा नहीं जो Internet के नाम से वाकिफ़ नही हो. हुम् सब किसी सवाल या किसी चीज़ का solution खोजने के लिए internet का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट लोगों के जीवन को एक दम से बदल कर रख दिया है और अब तो लोगो के लिए पैसे कमाने का जरिया भी बन गया है इसे अच्छी बात क्या होगी internet से पैसे कमाने के लिए हमे किसी आफिस में जाने की जरूरत ही नही घर बैठे online काम कर के पैसे कमा सकते है.
अब तो लोग online business करने में रूचि रख रहे है और internet की popularity हर दिन बढती ही जा रही है. देखा जाए तो पूरी दुनिया मे करीबन 7 अरब लोग है जिनमे से 5 अरब लोग इंटरनेट से जुड़ चुके है और सब से अच्छी बात तो ये है कि 7 अरब लोगो मे से 3.50 अरब लोग हमेसा facebook पर online रहते है दोस्तो सोचने वाली बात है एक पक्वडे कि डिमांड कितनी हो सकती है अगर 3 अरब लोगो के बीच मे रखा जाए तो.
आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जोकि अपना career किसी अच्छे zone से शुरू करते हैं जैसा कि engineers doctors, programmer, Etc. ठीक वैसे ही बहुत से लोग अपना career blogging से भी शुरू कर रहे हैं. Blogging के बारे में आपने लगभग सुना ही होगा.
Blogging kya hota hai?
जैसे बाकि सारे career zone से लोग अपनी पहचान बनाते हैं ठीक उसी तरह आप blogging से भी अपना नाम और पहचान बना सकते हैं और अच्छी खासी income कर सकते है. blogging करने के लिए कुछ चीजों के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है और उनमे से एक CDN भी है. आज के इस लेख के जरिए मैं आपको CDN.के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी दूँगा
CDN kya hota hai (CDN क्या है) और वेबसाइट के लिए क्यो जरुरी है?
CDN Kya hota hai (cdn क्या है) What is CDN in Hindi?
CDN का पूरा नाम है Content Delivery Network जिसका काम होता है आपके वेबसाइट के loading speed को बढ़ाना आपके blog का जो सबसे जरुरी चीज़ है BLOG Speed ये सबसे बड़ा रोल play करता है SEO में
यानी कि कोई Internet user अगर आपके Website या Blog पर visit करता है तो आपका blog कितना समय लेता है user के browser में दिखाई देने के लिए, आपकी वेबसाइट users के browser में load होने में अगर ज्यादा समय लेता है तो इंटरनेट यूजर आपके साइट से exit हो जाएगा इससे आपके blog में visitors के आने की सँख्या दिन प्रतिदिन कम होता जाएगा.
इस तरह की समस्या से बचने के लिए bloggers CDN का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड हो.
BLOG कैसे बनाये?
HTML क्या होता है?
SEO क्या होता है ?
दरअसल जब भी visitor आपके blog पर visit करता हैं तो आपके blog के server में उसको redirect किया जाता है जब visitor आपके website पर visit करता है तो वो इंटरनेट यूजर आपके site का content आपके hosting server से Access करता है दोस्तो दरअसल किस भी blog या website का एक ही hosting server होता है visitors उस एक ही server से आपके website को access करते हैं.
इसलिए दोस्तो अगर आपके site पर एक समय पे ज्यादा visitors आते है तो आपका server overload हो जायेगा और इससे ब्लॉग की loading speed धीमी होजाती है और ये भी हो सकता की आपके वेबसाइट का वो एक server crash हो जाए एक समय पे ज्यादा लोगो के आने से
जब कोई user आपके website में visit करेगा तो CDN उस user के location के हिसाब से किसी नजदीकी server से आपका content deliver कर देता है ताकि user आपके site को जल्दी से और आसानी के साथ access कर पाए.
वेबसाइट का loading speed बढ़ाने के लिए या अपने किसी भी contents को optimize करने लिए जैसे videos और images को fastable करने के लिए CDN का Use करना बेहद जरुरी है. किसी blog में CDN का इस्तेमाल करते ही उस blog का speed बढ़ता जाता है जिसे internet users को बेहतर Experience मिलता है.
CDN Website या Blog के लिए क्यो ज़रूरी है?
First# Speed
CDN को यूज़ करने का First benefit ये है की इससे आपके ब्लॉग की स्पीड बड़ जाती है जिससे visitors को website के loading होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता. आपकी site preloader साइट बन जाती है
2nd# Hosting Server Crash होने से बचाता है
अगर आपका blog popular है आपके ब्लॉग पर एक समय में ज्यादे visitors आते हैं तो इस प्रस्तिथ मे web server crash होने का खतरा बना रहता है. लेकिन दोस्तों अगर आप CDN का यूज़ करेंगे तो server crash होने का कोई खतरा नहीं रहेगा.
CDN इस तरह से कम करता है आपके hosting के main server के सारे load को अपने सभी servers पर भेज देता है और जिस भी country से visitors आपके blog पर visit करते हैं उनके क़रीब के किसी एक server से आपके website को access करने का permission देदेता है इससे आपके main server पर ज्यादा भार नहीं पड़ता
3rd# Internet Users के Experience को build करता है
CDN से blog की loading speed अच्छी हो जाती है और आपके ब्लॉग में users की संख्या बढ़ने लगती है जितना fast site खुलेगा उतना ही users को बेहतर Experience मिलेगा.
4th#Best cdn website for bloggers Contents delivery network website में से सबसे best website cloudflair है इसकी help से आप अपने ब्लॉग को जोड़ सकते है और मुझे नही लगता इस बढ़िया कोई दूसरा cdn network है ये फ्री और paid दोनों सर्विस देता है ।
इस आर्टिकल में आपने क्या सीखा
अब तो आप जान ही चुके की CDN kya hota hai (cdn क्या है)? अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो इसे सोशल नेटवर्क पर जरूर share करे