आज के इस Article में हम जानेंगे की “HTML क्या होता है (What is HTML in Hindi)”. इस संसार में सभी को पैसे कमाने का कोई न कोई एक जरिया चाहिए होता है ताकि वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सके अपने dream को पूरा कर सके. सभी लोग अलग-अलग तरह के काम करते हैं कोई खुद का business करता है कुछ लोग किसी कंपनी में कम करते हैं. काम कोई सभि हो ये मायने नही रखता है कि आप जो काम कर रहे है वो छोटा है या बड़ा हर व्यक्ति को मेहनत करना पड़ता है किसी भी काम में तब जा कर कही वो अपनी जीवन में सफल हो पाता है. ठीक वैसे ही एक ब्लॉगर भी इंटरनेट के जरिये मेहनत कर के पैसे कमाता है.
blogging करने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ ये है की आपके पास “ज्ञान” होना चाहिए अपने फील्ड की. Blogging को शुरु करने के लिए सबसे important चीज़ होती है खुद का एक blog. या website.
वेबसाइट को बनाने के लिए क्या चाहिए? HTML का ज्ञान होना चाहिए आपके पास एक अच्छा website बनाने के लिए. Blogging के फील्ड में सफलता चाहिए तो एक ब्लॉगर को HTML का knowledge होना बहुत जरुरी है तब जाके कही आप एक Successful blogger बन सक्ते हैं.
HTML का पूरा ज्ञान सबके पास नही होता है, और जो लोग blogging में अपना career शुरू करना चाहते हैं एक successful ब्लॉगर बनना चाहते हैं उनके पास HTML ज्ञान का होना बहुत ही ज़रूरी है. आज के इस पोस्ट में मै आपको यही बताने वाला हूं की दरअसल HTML की क्या विशेषताएं है? "HTML All Features" दोस्तो html को खास तौर पर वेबसाइट बनाने के लिए तैयार किया गया है जिसे सिर्फ वेब ब्राउज़र समझता है. HTML एचटीएमएल Hypertext Markup Language is the standard markup language for documents designed to be displayed in a web browser "WHATWG का full form होता है" Web Hypertext Application Technology Working Group
What is HTML in Hindi ― Whatwg क्या है
दोस्तो चलिए जानते है कि दरअसल HTML क्या होता है? Hypertext Markup Language को हम short name से पुकारते हैं HTML ताकि सब को याद रखने में आसानी हो और याद भी राह सके. HTML एक computer programing language है जिसका use वेबसाइट बनाने में ज्यादा तर किया जाता है. और एचटीएमएल structure को सजाने के लिए यानी उसे रंगने के लिए CSS का इस्तिमाल किया जाता है. ये language computer की दूसरे भाषा जैसे C, CCC, Python etc के मुकाबले में बहुत ही आसान है, इसे कोई भी बड़ी आसानी से और बहुत कम टाइम में सिख सकता है मोबाइल से.
HTML भाषा की खोज Physicist Timothy John Berners-Lee ने 1980 में Geneva में किया था. HTML एक platform-independent language है जिसका Use किसी भी platform में किया जा सकता है जैसे Windows, Linux, Ubuntu, Mac, Android, Macintosh, Etc.
HTML का क्या Use है?
HTML में बहुत सारे tag है जो font size ,graphics, और colours animations के Use से website को एक लुभा देने वाली रूप देता है HTML code को लिख लेने के बाद आपके document को save as करना होता है, उसको save करने के लिए file के नाम के साथ (.html ) लिखना जरुरी है तभी वो आपके html document को आपके browser में दिखायेगा वरना नहीं ऐसा इस लिए है कि किसी भी फ़ाइल का alternate key बनाना पड़ता है तब जाके computer सिस्टम समझता है कि है ये [ .html फ़ाइल है, .pdf file, .apk याफिर .bat फ़ाइल है, ]
Saved करने के बाद आपको अपना html document देखने के लिए अपने html file को browser में open करना होगा. तब browser आपके html file को read करेगा और आपके सही तरीके से लिखे हुए code को translate कर के आपको सही रूप से दिखायेगा जिस तरह से आपने code लिखा होगा उस तरह से. वेब ब्राउज़र html tags को website में नहीं दिखता है. बल्कि उसके बजाये आपके document को सही तरीके से दिखने के लिए html tags यूज़ करता है ब्राउज़र.
HTML tags kya hota hai?
tags कई तरीके का काम करते हैं. जब आप अपना html पेज browser के जरिये देखते हैं तो उसमे ये सभी tags दिखाई नहीं देते है सिर्फ उनके impact ही नज़र आते हैं. HTML में बहुत से tags होते हैं एक पोस्ट में बता पाना नामुमकिन सा है लेकिन नामुकिन नही html tag का इस्तेमाल हम website बनाने के लिए करते हैं.
चलिए मैं आपको कुछ main tag के बारे में बताता हूं जिनका इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होता है इन tag का use कर के एक वेबसाइट बनाया जाता है याफिर ये कहे कि पहले इन टैग से सुरु किया जाता है एक webpage बनाना.
दोस्तो जो सबसे जरुरी tag होता है वो header tag होता है जिससे हमको html document की information मिलती है. सिवाए comment tag को छोड़ के बाकि जितने भी html tags हैं सभी का open tag और close tag लिखना होता है. जैसेकी नीचे देख सकते है आप मैन लिखा है 👇
👉🏼<head>#########</head>👈🏼
एक open tag को लिखने के बाद उसका close tag नहीं लिखेंगे तो वो tag #Action में नही आएगा यानिकि browser में show नही होगा, इसलिए close tag लिखना ज़रूरी होता है. HTML tags case insensitive है मेरे कहने का मतलब है की आप tag का name (capital letter) याफिर (small letter) में लिख सकते हैं ये पूरी तरह से आप पर है की आप अपने tag को किस तरह से लिखना चाहते है. head tag के बिच में मैंने जो # लिखा है उसका मतलब है की आप उसकी जगह कोई text लिख सकते है.
header tag के अन्दर web title tag लिखा जाता है जो हमारे html पेज का title होगा जैसा कि,
<title>टेक्नोलॉजी टिप्स अनीश</title>
जब आप अपने html page को browser में देखेंगे तो आपको यही text, browser के ऊपर title bar में दिखाई देगा.
title tag के बाद body tag लिखा जाता है. Body tag के अन्दर webpage को design करने के लिए जितने भी tags होते हैं उनका यूज़ किया जाता है. जैसाकि,
<body Background-color=”green” text=”black”>
Hello! what are you doing?
</body>
आपके webpage का background का रंग हरा दिखेगा और जो text लिखा गया है उसका रंग कला दिखेगा. ऐसे बहुत सारे tags का इस्तेमाल <body> tag के अन्दर कर सकते है और अपने webpage को काफी हद तक सुन्दर बना सकते हैं.
html documentation हमेसा इसी structure में लिखा जाता हैं.
Html code लिखने से पहले आपको < !DOCTYPE html > Declear करना होता है
<html>
<head>
<title>#######</title>
</head>
<body>
<h1>########</h1> – इसको कहते हैं heading tag
<p>##########</p> -इसको कहते है paragraph tag
<b>#####</b> – इसको कहते हैं bold tag text को bold कर देता यानी कि बड़ा.
</body>
</html>
इस तरह से बहुत से html tag हैं जो आप body tag के अन्दर इस्तेमाल कर सकते हैं, सभी tags के बारे में एक पोस्ट में बता पाना संभव नहीं है इसलिए दोस्तो मैंने केवल basic tag के बारे में बताया है उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ आया होगा आज के लिए बस इतना ही मिलते है एक और जबरस्त पोस्ट के साथ तब तक के लिए
Good Bye.
इस पोस्ट में हमने जाना की, HTML क्या होता है (What is HTML in Hindi), html कैसे काम करता है साथ मे Html basic tags. को समझा HTML Easy computer programming language hai
Do like
Do share
Do subscribe
Be positive
Be happy
Keep smile 😀