Vblogger और Blogger, दोनों ही अपने आप मे बेहतर तरीके हैं Online पैसे कमाने का दोनों का काम होता है दूसरे लोगो तक knowledge पहुचाने का. इनमे बस इतना ही फर्क हैं Blogging में हम text का इस्तिमाल करते है और Vlogging में videos का .
इस डिजिटल एरा में हर कोई अपने business को Online बढ़ाने में लगा है. इन दोनों तरीके का इस्तिमाल कर रहे हैं. और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो इन दोनों तरीके के इस्तेमाल से अच्छा खासा कमा लेते हैं. आपने कभी न कभी देख होगा के, जो टॉप vloggers और bloggers होते है उनके पास रोज बहुत सारे subscribers , views आते हैं. दोस्तो अगर आपको भी top indian bloggers के लिस्ट में आना है, तो आपको भी कुछ Amazing strategy को आपना ना चाहिए, जिस से आपके followers increase होते रहे tips anish.
YouTube vs Blogging in 2021
दोस्तो कुछ कंफियूज होने वाली बात नही. अगर आप सोच रहे है कि किस platform को चुने और कौन सा platform हमारे लिए सही है. तो ये post आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है आज के इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक अच्छा platform चुन सकते है. इस post की मदद से मैं आपको Blogging vs Vlogging के बारे में बताऊंगा;
ब्लॉग्गिंग करने के फयिदे
Blogging की मदद से लोग अपना knowledge और experience दूसरे लोगो तक share करते हैं, दुशरो को अच्छी advice देते हैं. कोई भी digital business में चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो, उसके पास एक खुद का blog होना जरुरी है.जिससे कोई company के product के बारे में bloggers details में जानकारी देते है.
आप चाहे तो किसी भी बड़ी या छोटी company को देख सकते है,उन के पास एक खुद का blog जरुर होगा. ये बहुत आसान तरीका है एक product को लोगो पहुंचने का.
खुदका एक blog बनाने केलिए कोई professional skill की आपको जरुरत नहिं है. Blogger, WordPress, और Tumbler के जरिये आप बहुत सनी के साथ अपना एक खुदका blog तयार कर सकते हैं. आप चाहे तो मेरे इस article को भी पढ़ सकते हैं , Learn Complete Free Blogging Course in hindi? आपको एक professional blog बनाने केलिए उसको maintain करने केलिए , आपको बहुत सारे चीजों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है.
Tips Anish Blogging Problem discuss
SEO की जानकारी हेने के साथ साथ आपको अपने blog को regular update रखना होगा. यदि आपके पास creativity नही है तो आप ये नहिं कर सकते. काफी सारे ऐसे लोग भी है, जो किसी को देख के खुदका blog बना लेते है, लेकिंग खुद के अंदर creativity न होने की वजह से वो blog को ज्यादा दिन तक नही चलापते.
आप कुछ लिख रहे है तो ये जरुरी नही कि वो आपके readers को भी पसंद आये ऐसा भी हो सकता है की आप जो लिखे है वो दूसरे लोगो को पसन्द न आये. आपको readers के पसंद के हीसाब से लिखना होगा. जिससे उनका फाईदा हो साथ मे आपका भी.
The benefits of YouTube Hindi
YouTube.com में अपना एक account खोल के vlogging का सफ़र start कर सकते है. जैसे जैसे video आप अपने account पर upload करते जायेंगे, उतना ही आपके visitor और Subscribers बढ़ते जायेंगे.
एक अच्छा vlogger बने के लिए आपको कोई writing skill की जरुरत नही पड़ती है. आपको बस professional तरीके से videos बनाने होते है, जो लोगो के लिए informative साबित हो और लोगोको उससे कुछ value मिले.
Blog कैसे बनाये
आप अपने vlog को किस level तक पहुँचा सकते हैं, आप लोगो के साथ खुदका engagement बनाए रखेंगे तो, लोग आपको उतना ही पसंद करेंगे.
YouTubers को क्या होती है परेशानी
Vlog के लिए आप के पास बहुत सारे professional gadgets का होना बहुत ज़रुरी है. आपको सबसे पहले जो जरुरी है, वोह है high definition camera एक professional video editing pc software. उसके साथ साथ आपको video editing की जानकारी होना most है.
एक video को बनाने के लिए एक video blogger बहुत समय भी बर्बाद करता है. पहले उसको Recorded करो, फिर उसको edit करो फिर उसके बाद upload. करो. लेकिन blog में सब कुछ जल्द हो जाता है.
Video Blogging vs Blogging: सबसे अच्छा कौन है?
Blogging और Vlogging, दोनों ही अपने आप मे अच्छे तरीके है online से पैसे कमाने का. लेकिन दोस्तो दोनों में Disadvantage और Advantages है. आप एक अच्छा writer नही है तो Vlogging आपके लिए लाभ दायक साबित होगा है,अगर आप लिखने में अछे है तो blogging से बेहतर आपके लिए ऑनलाइन कोई दूसरा प्लेटफॉर्म नही हैं.
blogging और vlogging, दोनों को एक साथ manage कर सकते है तो इसे अच्छी बात क्या होगी.आप इनकी मदद से आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते है. लेकिन आपको ये सोचना होगा के आपके लिए क्या ठीक हो सकता है . I hope आपको सारे सवालो का जवाब मिल चुका होगा. आपके पास हमारे लिए कुछ सुझाब है तो निचे comment कर के हमारे टीम को बतासक्ते है.
इस पोस्ट में आपने क्या सीखा
आपको मेरी यह आर्टिकल Blogging vs Video blogging क्या है जरुर पसंद आई होगी यदि आप का कोई सवाल है इस article Blogging vs YouTube in Hindi को लेकर तो आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments बॉक्स में लिख सकते हैं. thanks for responding