Dear Readers देखा जाए तो Blogging करने के लिए बहुत से platforms है, जिनकी मदद से आप अपने blog contents को अच्छे manage कर सकते हैं. लेकिन ये सवाल उठता है की कौन सा best blogging platform है bloggers के लिए; WordPrees Vs Blogger vs blogging tumblr ?
ये 3 सबसे popular blogging platforms है, लेकिन इनके अलावा भी बहुत सारे blogging platforms हैं. दोस्तो मैं सभी blogging plateform के बारे में एक पोस्ट में discuss नहिं कर सकता बहुत बड़ी पोस्ट हो जाएगी और इतनी बड़ी पोस्ट को कोई पढ़ना पसंद नही करता है इस digital era में पहले की बात अलग थी लोग पहले बड़े लेखन को पढ़ना पसन्द करते थे अब उनके दिमाग मे कचड़ा भर गया हैं अब तो लोग 30 sec की वीडियो देखना पसंद करते है पागल लोग,
WordPrees का 2 demelk versions है; एक का नाम है wordpress.com और दूसरा version का नाम हैं wordpress.org. इन दोनो मेसे एक है free version और दुसरे version के लिए आपको hosting लेना पड़ेगा जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे. हम इस पोस्ट में self hosted WordPress blog के बारे में बात करेंगे. तो चलिए जनते है, कौन सा blogging platform Best है आपके लिए; wordprees या blogger
Our Ownership
Blogger plateform को Pyra Labs नाम की एक मशहूर company ने इसका Startup किया था और फिर उसके बाद Google ने उस company से 2003 में खरीद लिए और अब blogspot.com या blogger.com, ये Google की property है. इसका सभी scripts और Data Google ke डेटा base में store होता है, और आप उसकी server को access नही कर सकते. अगर आपके पास google gmail id है तो आप आसानी से अपना blog खोल सकते है. Google जीमेल id एक ऐसा id होता है जिसकी मदद से आप google के किस भी plateform को access करसक्ते है like "google play store" YouTube" "blogger.com" etc. एक google account से आप करीबन 99 blog को बना सकते है अगर आप इसे अधिक blog को create करते है तो आपका google account disable हो जाएगा. आपके ब्लॉग की सभी डेटा Google के server में रहता है, यानिकि Google जब चाहें आपका account डिलीट कर सकता है, और ऐसा करने से आप google के ऊपर कोई claim भी नही कर सकते. Limited liability company
Self hosting WP में, आप को WordPress का software plugin अपने एक hosting में install करना होता है. उसका मालिक सिर्फ और सिर्फ आप है. आप चाहे तो उसे चलाए, और जब कभी आप चाहे उसे बंद कर सकते है. आपका data सिर्फ आपके पास रहेगा, जोकि आप बाद में दुसरे hosting में अपनी डेटा को transfer सकते है.
Blogger plateform में एक blog के साथ एक simple और Easy managing system मिलता है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने blog को किसी भी OS System से manage कर सकते है. लेकिन आप चाहें आपने मुताबिक कुछ extra options add करना तो ये करना मुम्किन नहीँ हैं. आपको उसमे जितने भी options दिए गया है आप सिर्फ उन्हीं options को यूज़ कर सकते है
WordPress एक open source tool है. इसका मतलब ये होता है, की आप उस में अपने मर्ज़ी से कुछ भी आसानी से modify कर सकते है और आप जो भी उसमे features add करना चाहते है उसे add कर सकते हैं. आप अपने company का वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आप बहुत आसानी से WordPress की मदद से उसे बना सकते है. wordpress.org में आपको काफी सारे plugins मिलते है, जो आपके ब्लॉग को आकर्षित बनते है. Plugins की मदद से बिना coding किए आप अपने blog में कुछ भी आसानी से बदलाव कर सकते है.
Good Look blog template
Template दरअसल दोस्तो template का मतलब होता है theme template blog का design होता है, template की मदद से आप आपने blog का look change कर सकते हैं. Blogspot की अगर हम बात करे तो इसमें बहुत ही कम official templates मिलते है, एक beginner blogger के लिए इसका look आपने मन अनुसार change कर पाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे बहुत से non official websites है जो की free और premium version का blogger template provide करते है, लेकिन उनकी quality बहुत low होती है. उन टेम्पलेट का इस्तेमाल कर के आपको याफिर आपके users को एक premium feeling नही मिलेगी.
WP website याफिर blog के लिए बहुत से free और premium templates इंटरनेट पर available है. आपका खुदका blog हो या आपके company का कोई वेवसाइट हो, आपको एक से बड़कर एक beautiful design वाला template मिलेगा. जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने blog को अपने अनुसार look दे सकते हैं. साथ ही साथ WordPress themes में कुछ भी बदलाब करना blogger.com से आसान है.
Best Blog Security (सबसे अच्छा ब्लॉग सुरक्षा कौन देता है)
हस्तांतर transfer
Blogger exporting के लिए service देता है, लेकिन उसको आसानी से किसी दुसरे platform में sem condition में नही भेजा जा सकता है मेरे कहने का मतलब ये है कि जैसे blogger में आप अपने ब्लॉग को सेट किया है वासे नही भेज सकते भेजने के बाद आपका design. खराब हो जाएगा फिर से आपको डिज़ाइन करना होगा, इसके साथ साथ SEO पर ख़राब effect पड़ेगा.
बात करे WordPress की तो आप wp में दुसरे hosting में transfer करना हो या फिर दुसरे किसी platform में आपको जाना हो तो आप आसानी से जा सकते है.
Updates & upgrade
कुछ features को add करने में और नई update को लेन में Google Blogger.com इस मामलें में अभी बहुत पीछे है हो सकता आने वाले वक्त में blogspot.com Advance level का बन सके. इसमें कभी कबार Beta Testing के लिए कुछ new features को add किया जाता है, गूगल ने पिछ्ले साल अपने कुछ products को बंद किया और इसका कोई guarantee नही है के Blogger को वो future में बंद नही करेगा ये पूरी तरह गूगल पर निर्भर करता है गूगल जब चाहे अपने किसी भी product को बंद कर सकता है चाहे वो Blogger हो या YouTube.
WordPress एक open source tool होने की वजह से ये किसी company या किसी developer के ऊपर depend नही हैं. वर्डप्रेस का update साल में कई बार आता रहता है. अगर आप चाहो तो उसे अपने मुताबिक अपने company के लिए modify और upgrade भी कर सकते हो. WordPress vs Blogger इन दोनों में देखा जाये तो करीबन बहुत सी company WordPress के ऊपर base है.
search engine optimization in hindi
Blogger.com SEO के मामले में पहले से थोडा Advance हो गया है. लेकिन इतना भी नहीं हुआ के आपकी सभी जरुरोतो को पूरा कर सके.
WordPress पूरी तरह से SEO friendly है और इसमे आपको काफ़ी सारे free और premium plugins मिलते है, जिनकी मदद से आप अपने blog की SEO score को अच्छा कर सकते है. SEO cases में देखा जाये तो Blogspot vs WordPress में वर्डप्रेस सबसे अच्छा है.
Blogger vs WordPress कौन बेस्ट है?
Blogger vs WordPress अगर आप मुझ से पूछे कि कौन सा अच्छा plateform है तो मेरे हिसाब से wordprees best है ब्लॉगिंग के लिए, अगर आप अभी सुरवती दौर में है और blogging सीखना चाहते है तो! आपके लिए google blogger platform best है. जब सिख लेना blogging तब wordprees पर आना,