आपके contents के साथ साथ आपके blog याफिर वेबसाइट की ranking बढ़ाने के लिए बकलिंक्स का होना बेहद जरुरी है. आज के इस पोस्ट में आपको ये जानकारी दी जाएगी की कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए Facebook से high quality Dofollow Backlink ले सकते. अगर आप SEO के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते है तब तो आपको ये भी पता होगा कि Google search results quality backlink के basis पर काम करता है. दरअसल आपके website याफिर blog को किसी दूसरे high quality वेबसाइट से backlink मिलता है तो आपका पोस्ट search result में ऊपर आपने लगता है गूगल backlinks से जान पाता है कि ये वेबसाइट true हैं. आप आपने quantity से ज्यादा quality को सुधारे. आप चाहे जितना भी backlink बनाये पर जितना भी बनाये high quality का backliks ही बनाए.
पहले की बात करे तो Google, एक sites quality की जगह पर एक Page Rank देता था. कार्बिन इसका रैंकिंग 0 rank से ले कर 10 तक होता था. अगर आप high Page Rating site से dofollow backlink लेते है तो आपके ब्लॉग की search performance काफी अच्छी हो जाएगी.इसी लिए आज के इस पोस्ट के जरिये से मैं आपको Facebook से कैसे backlinks लेता है इस तरीके के बारे में आपको जानकारी बताऊंगा. दरअसल, ये एक PR9 site है और इसके साथ साथ इसकी domain authority ज्यादा high होती है.
Facebook High Quality Backlink Received करे?
1) आप सबसे पहले आपने fb account में loging कीजिये.
2) उसके बाद आप इस site पर visit कीजिये dashboard.statichtmlapp.com. इस Thunderpenny tool की मदद से आप Facebook page पर new tab add कर सकते है. इसके इस्तेमाल से आप अपने fb page के टैब में आपने HTML content को आसानी लिख सकते हैं.
3) जैसे ही आप इस fb online tool में जाते है तो ये आपके Facebook account के लिए loging permission Allow करने को कहेगा. जैसे ही इसे आप permission देते है
तो उसके बाद आपके सामने “Continue as ” लिखा हुआ आएगा आप इस पर क्लिक
इसके बाद आप next पर क्लिक करके Done कर दीजिए.
फिर उसके बाद आपको अपने Facebook page को select करना होगा, जिस भी fb page में आप अपना HTML content शेयर करना चाहते हैं. आप नीचे देख सकते है इमेज में “Edit tabs on this page” बटन पर click करिए
4) Next page में आप को देखने को मिलेगा “Add a new tab” आप इस बटन पर click करो.
5) जैसे ही आप add new tab पर क्लिक करते हो तो आपके सामने details टैब open होगा जिसमें आपको Tab name लिखना होगा और Image Text, Text Colors को भरना होगा. उसके बाद “Add tab now” पर click कीजिये.
success message मिलने के बाद आपका नया तब Facebook में open हो जायेगा आपको HTML add section मिलेगा. उसके बाद आप hyperlinks का इस्तेमाल कर सकते है
Hyperlinks बनाने के लिए आप इस साइट पर visit कर सकते है www.w3schools.com