क्या आप जनते है Google के इस product के बारे में जिसे Google Trends कहा जाता है (गूगल ट्रेंड्स क्या है What is Google Trends in Hindi). अगर आपको नही मालूम की ये किस काम में इस्तेमाल होता है. तो आज के इस पोस्ट के जरिये मैं आपको ये बताऊंगा की Google Trends को ब्लॉगर किस तरह blogging करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. जब कोई blogger अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखता हैं तो उसे पहले keyword research करता हैं और ये देखने की कोशिश करता है कि जिस topic पर वो पोस्ट लिख रहा है दरअसल लोग उसे topic को खोजते भी है या नही अगर गूगल पर उस टॉपिक को सर्च करते है तो पूरे महीने में कितनी बार सर्च करते याफिर एक दिन में उस टॉपिक को कितना खोज गया? . Keyword research करके ब्लॉगर keyword खोजता हैं जो लोगो द्वारा गूगल पर ज्यादा सर्च किया जाता हैं. और लोगो को उस topic से जुड़ी जानकारी देने की कोशिश करता हैं जैसे इंटरनेट यूजर चाहते हैं. Google Trends हमे वैसे keywords को खोज ने में मदद करता है जो लोगो के जरिये गूगल पर ज्यादा search किया जाता है. दोस्तो आगए मैं आपको बताऊंगा की Google Trends कैसे काम करता है?
टेक्नोलॉजी टिप्स अनीश के जितने भी ragular readers है उन सभी को पता ही हैं की SEO KYA HOTA HAI? SEO BLOGGING के लिए कितना जरुरी होता है ये तो हम सब जानते है. Keyword research करना आपने पोस्ट याफिर आपने categories से सम्बंधित SEO का ही एक important part होता है.
लग-भग ये सभी bloggers चाहते हैं की उन्हें फ्री में एक अच्छा keywords research tool मिले जो उन्हें अच्छे keywords को Target करने में मदद करे. जिसे वो आपने पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करा सके. दोस्तो अब जानते है कि दरअसल Google Trends क्या है और ये की तरह काम करता है.
Google Trends होता क्या है (Google Trends Tutorial in Hindi)
Trends का मतलब होता है
इस quote को सयद आपने सुना होगा कहते है न की परिवर्त्तन ही प्रकृति का नियंत्रण है
( BETTER CHANGE IS THE LAW OF NATURE )
keywords में कुछ ( point key ) होते हैं जिनको ( v v d कहते है ) ( vvd full form vocabulary value demand ) जिनका महत्व समय के साथ साथ घट जाता है और उस keyword की ट्रैफिक key भी ख़त्म हो जाती है यानि की उस keyword को लोग खोजना बन्द कर देते है. गूगल के इस बेहतरी टूल जिसे Google Trends कहा जाता है इस टूल से आप किसी भी keywords की तुलना कर सकते हैं की कौन सा keyword बेहतर है. इसके साथ आप ये भी जान पाएंगे की कौन सा keyword का इस्तेमाल करने पर आपके पोस्ट में ट्रैफिक बनी रहेगी Long time traffic. किसी पोस्ट को publish करने से ये मतलब नहीं होता की post लिखा उसे publish किया और फिर हमेशा के लिए उस पोस्ट को छोड़ दिया. आपको समय के साथ साथ उसे update करते रहना चाहिए आपने पोस्ट को update करने से बहुत फायेदे होते है, कुछ गलतियां मैं पोस्ट लिखने में जानबूझ कर कर देता हूं ताकि बाद में उस पोस्ट को update कर सकू और उस समय मे जो भी keyword trend में है उसको आपने पोस्ट में इम्प्लीमेंट करने की कोशिश करनी चाहिए आपको ताकि ट्रैफिक बनी रहे उस पोस्ट पर अगर वो आपके category से relevant keyword होतो.
Google Trends Google पर हर एक घंटे के keywords search को रिकॉर्ड करता है. साथ ही ये बताता है की उस keyword का सर्च कब कितना घटा और कब कितना बढ़ा . जब आप Google Trends tool देखेंगे तो वो आपको आपके अनुसार time-period में किसी भी keyword की performance को दिखायेगा.
installation Of Google Trends
Google Trends कैसे काम करता है?
देखा जाए तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत से टूल हैं जो SEO याफिर search engine optimization के लिए आप इस्तेमाल कर सकत्ते है. इनमे कुछ tool आपको फ्री में लिम जाते है और कुछ paid tool भी होते हैं. आप उन टूल्स में keyword research किए है तो फिर आपको Google Trends काम कैसे करता है ये जानने में बहुत मदद मिलेगी.
Mobile से Blogging करे
About Search Console Quick Guide In Hindi
Search Engine Optimization Tutorial in Hindi
आप अगर किसी paid tools का इस्तेमाल करते तो ये जानके आप हैरानी में पड़ जाएंगे क्योकि दोस्तो जो भी keyword आप paid tool से निकालते हैं या फिर अपने competetor के keyword का पता लगाते हैं वो गूगल trend, search volume और competetion के बुनियाद पर paid tool आपको सारी डाटा दिखाते है.
फिर उसके बाद आप keyword की category को select करे. फिर उसके बाद web search यानिकि image, news, shopping, YouTube, google search, किस plateform की results देखना चाहते हैं तो उसे चुने. ऐ आप को result के रूप में graph में इसके उतार-चढ़ाव उस Time – Period में दिखायेगा जिसभी टाइम-पीरियड को आपने चुना हुआ है. इस के साथ साथ ये related topics और related queries भी आपको दिखाएगा आपको.
Google Trends का ये एक खाश feature है जिसकी मदद से आप 1 या 2 से अधिक keywords के बीच में तुलना कर के देखा सकते है. यहाँ पर को एक ही ग्राफ देखने को मिलेगा,दरअसल इसके अलावा सभी keywords की एक अलग अलग line होंगी. और उसके साथ साथ हर keyword के line का color अलग होगा. तो इस तरीके से आप किसी भी कीवर्ड का पूरा कुंडली जान सकते हैं.
Dear Friends Note: *
Graph में ये किसी भी keyword की popularity को 0 से 100 के तहत नंबर से Explain करता है. दोस्तो दरअसल 0 है तो इसका मतलब ये है उस keyword की popularity काम है. अगर 50 है तो उस keywords की popularity में वो keyword बिच में आता है और 100 यानिकि वो keyword सबसे ज्यादा spire है.
Google Insights Tool के फायदे
दोस्तो अब जानते हैं की Google Trends याफिर गूगल इनसाइट्स के क्या फायदे हैं जो ब्लोग्गर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Comparison 2 Keyword
Google Trends की मदद से आप किसी भी keyword की आपस में तुलना कर के देख सकते हैं. इस से आप अपने ब्लॉग या बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा keyword select कर सकते हैं. इसके साथ साथ आप ये देख सकते हैं की किसी एक विषय के अलग अलग keywords में से कौन सा keyword लोगों के जरिये सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. उस keywords के पिछले trend को देख कर आप ये भी अनुमान लगा सकते है की पहले और अब में इन keywords मे कितने उतर चढ़ाव हुए है.
Interest base
संसार के हर कोने में लोग हैं उनकी पसंद अपने जगह के मुताबिक मुझसे आप से अलग होती है. अगर आप चाहो तो उनके interest को इस टूल की मदद से आसानी से जान सकते हो. मानलो आप Uk, US से आपने blog याफिर website के लिए traffic लाना चाहते होतो सबसे पहले आपको ये जानना होगा की उस जगह के लोगो में trending में क्या चल रहा है याफिर वो क्या देखना पढ़ना पसन्द करते है वहाँ के लोग किस चीज़ में रुचि रखते है और किस समय क्या खोज ते है और कैसे खोजते है और भी बहुत कुछ है जो एक पोस्ट में बताना नामुमकिन सा है लेकिन नामुमकिन नही. उसके बाद आप आने लिए एक best keyword का चुन सकते हैं keyword को नज़र में रखते हुए आप उस keyword पर एक high quality content post लिख सकते हैं. Search Engine Optimization आपको अच्छे से आता है तो फिर आप वहां से अच्छी traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं.
Real Time Data Base
ऐ टूल real time data को समय के मुताबिक track भी कर सकता है जो आपके business के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है. इस से हमे ये बात पता चलती है की आज लोगों ने किस चीज़ को पसंद किया है. याफिर लोग किसी चीज़ को पसंद कर रहे है.
Quality Content creation
Google Insights tool से हमे इसका भी लाभ होता है की इस से Best से Best और High quality content हम लिख सकते. यहाँ से best keywords का यूज़ कर के लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाले टॉपिक पर हम high quality content लिख सकते हैं.आपका कंटेंट high quality का होगा तो आपके blog पर traffic जरूर आएगी.
इस टूल का इस्तेमाल करके keywords research में होर ही problem को आसानी से Solve कर सकते है. Google trend tool का इस्तेमाल करने के बहुत फायेदे हैं. जो एक वेबसाइट और ब्लॉग की popularity को increase करता है. सुरूवाती में इस टूल इस्तेमाल करने और चीज़ों को समझने में आपको समय लग सकता है. लेकिन दोस्तो अगर आप इसमें master बन गए तोफिर SEO को समझना बहुत आसान हो जाएगा.
Essence
I hope आपको मेरी ये पोस्ट Google Trends क्या होता है (What is Google Trends in Hindi) कैसी लगी. आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आइ होगी. अब तो आप ये भी जान चुके की Google trends tool कैसे काम करता है. इसके साथ साथ येभी समझ गए होंगे की इससे bloggers को क्या क्या फायदे होते है.