Dear Readers क्या आप Blogging करना चाहते हैं? क्या blogging करना सही हैं?,इस सवाल को आप खुद से पूछिये, क्या ब्लॉगिंग आपके लिए एक perfect job बन सकता है, क्या आप personal blogger याफिर एक professional blogger बनना चाहते हो, आपने ये कही न कही ज़रूर से सुना होगा के blogging करके लोग बहुत सारा पैसा कमाते है, और आप भी निकल पड़े उसी रास्ते पर.
यकीन कीजिये जनाब, ये जितना आपको आसान लगता है, दरअसल उतना आसान है नहीं. Dear reader आप को blogging के बारे में कुछ idea है, तब तो आप ये भी जनते होंगे की, ये एक बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का.
बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जिनको blogging के बारे में कुछ जानकारी नही है,लेकिन फिर भी वो अपना blog start कर लेते हैं और ब्लॉगिंग के जरिए income करने में नाकाम हो जाते हैं. Dear reader आप को इसी zone में अपना carrier बनाना है, तो blogging शुरू करने से पहले आपको 100 दफा सोच लेना चाहिए. इस पोस्ट में मैंने कुछ points के बारे में बताया है, जो आप को सही decision लेने में बहुत लाभदायक साबित होगा की blogging आपके लिए सही है या गलत.
Professional Blogger कैसे बने?
अगर आपका कोई poet writter या फिर experience man है तो blogging की मदद से आप उसे दुसरे लोगो के साथ share कर सकते हैं. इसे personal blogger कहते हैं. Example के तौर पर famous Bollywood actor Mr.Perfect Amir khan को ले लीजिये.
इनका एक खुदका ब्लॉग है, जहाँ वो अपने बारे मैं और अपने experience को दुसरे लोगों के साथ share करते है. Blogging से पैसा कमाने का इनका कोई ईरादा नहीं है. ऐसे bloggers को Personal Blogger कहते हैं या Hobbyist Blogger, जो बिना किसी scheme के randomly कुछ भी पोस्ट करते है, जो उन्हें अच्छा लगे.
Dear Readers लेकिन एक professional blogger, की बात ही अलग है क्योंकि वो expert होता है अपने field में, जिसके पास बहुत knowledge होता है. वो किसी भी topic में जा सकता है, जैसे technology, cooking, business, fashion, health, etc. Dear readers मैं अपना एक छोटा सा intro बता दु आपको मैं 2010 में 10th class में fail हो गया फिर 2011 में मैंने 10th pass किया फिर 2013 में 12th pass out किया उसके बाद मैंने (ADHNS) किया मुझे 21 programming languages आता है, उसके बाद मैंने Google AI Complete किया अब फिलहाल में Bca + software engineering कर रहा हूँ इसको जॉइन किये बास 1 year हुआ है, और blogging करना कुछ नई चीज़े सीखना मुझे अच्छा लगता है, मुझे ग़ज़ल लिखना और पढ़ना दोनों आता है ये कला मुझे मेरे नाना ने सिखाया मेरे नाना { Bhujauli, baburam intermediate college के Urdu lecturer थे, इनोहने बहुत से book लिखा है इनका जो सबसे popular किताब है उसका नाम है गुलशने ए उर्दू ये उर्दू Grammar बुक है जो पाकिस्तान के book library में आपको मिल जाएगा इनकी सभी बुक आपको फ्री में KFNL library में मिल जाएगा मरहूम जनाब हाज़ी अल्लाउद्दीन अहमद मेरे सबसे बड़े गुरु एहि है मुझे 5 languages बहुत अच्छे से आता है, hindi ,urdu Arabic, farsi, english, फिलाह मैं चाइनीज भाषा सिख रहा हूँ,
आप के पास एक विषय में दुसरों से ज्यादा knowledge है,तो इसका मतलब यह है कि, आप उसी topic में लोगो को ज्यादा जानकारी प्रदान कर सकते है. ऐसा न होकि, आप जिस विषय के ऊपर लिख रहे है आप उसका बेसिक भी न जानते हो क्योंकि जब लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे तो आपसे सवाल भी करेंगे.
आप किसी का नकल मत किजिए ऐसा लिखिए की लोग आपकी नकल करे आपने देखा कि कोई बन्द technology के ऊपर ऑर्टिकल लिख रहा है और उसको response अच्छा मिल रहा है, इस का मतलब ये नहीं होता की आप भी उसी topic के बारे में लिखना start कर दो. आप उस टॉपिक को share करो जिसमें आप expert हो.
Writing करना आपको पसंद है?
Blogging करने के लिए कुछ चीजों का होना बेहद जरुरी है, सबसे अहम् बात है लिखना. आप लिखना पसंद नहीं करते, सायेद आप ये सोच रहे हैं के धीरे-धीरे आपको लिखने की आदत हो जाएगी, तो अपने आप को बेवकूफ बनाना बंद कीजिये. ऐसा Amazing बहुत ही कम लोगो के साथ होता है.
अगर आप चाहो तो किसी को लिखने के लिए रख सकते है, पर ऐसा करना खुद पर बोझ रखने वाली बात है “आप वो करो जो आपको पसंद है, फिर वो काम आपको खेल नही लगेगा”, इस बात को amir khan ने कहा था 3 idiots movie Rancho. आप लिखना पसंद नहीं करते , तो blogging आपके लिए बिल्कुल सही नही है,
क्या आपके अंदर Patience है?
ऐसा करने के लिए आपको मेहनत करनी होती हैं लगन के साथ साथ सब्र बहुत ज़रूरी है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि Blog को शुरू करते ही पैसा आना शुरू हो जायेगा तो ये गलत बात है. एक professional blogger बने के लिए आपको पूरी ईमानदारी के साथ काम करना होगा. वो भी बिना किसी गरज़ के इसके लिए आपको कोई पैसा नही मिलेगा.
जो आपके आर्टिकल पढ़ते हैं, वो सभी आप के customer है. जब तक आपके customers खुश नहीं होंगे, तबतक आप successful blogger नहीं बन पाएंगे. अपने readers को खुश करने के लिए लिखो. ऐसा article लिखो के जिससे उन्हें फायेदा हो सके और वो कस्टमर आपके blog को पसंद करने लगे. इससे उनका आपके specialisation के ऊपर भरोसा बढेगा, जिस की मदद से आपको ज्यादा और पढ़ने वाले visitors मिलेंगे, और आपका income भी अच्छा होने लगेंगे.
इस पोस्ट में आपने क्या सीखा
I hope की आपको मेरी यह post Kya Blogging करना सही है? या नहीं ? पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की technology tips anish के जितने भी readers हैं उनको अच्छी से अच्छी जानकारी दू .
टिप्स अनीश पर आपको इंटरनेट technology से जुड़ी सभी information मिल जाएगी, in hindi में