आपके बीच ऐसे लोग भी हो सकते है जो सयद इस तरीके के बारे में नही जानते हो, याफिर वो जानना चाहते हो की दरअसल मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे? * दोस्तो मैं ऐसा इस लिए बोल रहा हु क्यूंकि सभी के पास Computer और Laptop सयद नहीं हो, वहीं सबसे मशहूर OS सीस्टम SmartPhone system या मोबाइल जरुर मौजूद होगा. हो सकता वो ब्लॉग्गिंग में अभी शुरुवाती दौर में हो और उनके पास इतने पैसे नही हो जिससे वो अपने लिए एक नया लैपटॉप खरीद सकें.
इस बात को मैं बहुत अच्छे से समझता हूँ क्यूंकि इस दौर से मैं भी कभी गुजरा हूँ. दोस्तो Blogging एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपने हुनर,skills इत्यादि को दूसरों के साथ share करने के लिए. देखा जाए तो ऐसे बहुत से लोग हैं जो की Blogging करना चाहते हैं लेकिन उनके पास ज्यादा समय नहीं रहता अपने computer के पास बैठकर articles लिखने का. ऐसा लोग ये जानने में दिलचस्पी रखते है कि मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?
दरअसल इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप सभी को स्मार्टफोन या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे किया जा सकता है इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर.
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना सीखे?
अब ये तो आप जान ही चुके की आज का हमारा विषय है मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें, इस पोस्ट में आपको मैं mobile से blogging करने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँगा. दोस्तो सबसे पहले ये समझते है कि कोई क्यो Mobile Phone से blogging करना चाहेगा.
मोबाइल से blogging क्यूँ करें?
ये सवाल शायद आपको परेशान कर सकता है. इसलिए मैं आपको अस्पष्ट कर देना चाहता हूँ शायद आप एक well optimized blog बना सकें अपने Mobile Phone से.
दोस्तो मैं तो ये भूल ही रहा था,एक दफा आपने अपने blog को शुरू कर दिया कोई से एक Platform पर जैसे की blogger, याफिर wordpress, तो शायद एक computer की आगे जरुरत ही न पड़े, किसी articles की editing या posting के लिए और साथ ही साथ अपने brand को ऑनलाइन बनाने के लिए.
दोस्तो ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि इस digital era में हर किसी को जल्दी की पड़ी है,बड़े blogs को ज्यादातर Audience पसंद नहीं करती हैं. इस समय में लोग सभी बड़े Title, name, Brand name,को short कर रहे है ताकि लोगो को पसन्द आए और उन्हें याद रखने में आसानी हो, Tips Anish का कहना है 120-character ही काफी है जो लोग ज्यादा पसदं करते हैं पढने के लिए, कुछ ऐसे भी readers है जो छोटे size के content को पढ़ना पसदं करते हैं.
Production Era में लोग जब ज्यादा लम्बे articles को पढना पसदं किया करते थे, वहीँ आज इस digital era में लोग short आर्टिकल पढ़ना पसन्द करते है, अब तो Microblogging भी आ चूका है, दोस्तो देखा जाए तो ये कुछ ही categories में ज्यादा Popular है. जिनमें शामिल हैं thoughts,Quote, poetry, lafze aaina urdu poetry, और Status Video.
Best Plateform Mobile Blogging के लिए?
WordPress और Blogger में थोड़ी बहुत अंतर है वो ये है Blogger में थोडा आसान है blog को configure करना और इस्तेमाल करना, और WordPress में बहुत आसान होता है अपने blog को customize करना, उसे transition करना एक self-hosted plateform पर जब आप उनके free software से आगे की चीज़ों का यूज़ करें.
आप चाहो तो किसी भी platform का इस्तमाल कर सकते हो दोनों ही hosted plateform की official apps available हैं, mobile platforms के लिए.
Tips Anish: एक दफा आप अपने blog पर कोई post कर दिये तो कोशिश करें और उस post को view कर के देखे अपने phone browser में full site याफिर desktop view enabled करके, इसे आप ये देख सकते हैं की कैसे आपका post दिखाई देता है किसी anon-mobile में,
चलिए अब जानते हैं Mobile Blogging के लिए या एक नए bloggers के लिए कौन सा hosting plateform सही है.
1. Google by Blogger
Mobile blogging का सिर्फ ये मतलब नहीं होता की आप केवल अपने फोन के web browser से अपने account को access करे. कोई भी इंटरनेट Users आसानी से एक new mobile blog create कर सकता है और अपने mobile posts को merge भी कर सकता हैं किसी existing blog में.
Google by Blogger प्लेटफार्म के फीचर्स
इसकी Availability: ये है कि ये सभी smartphone के browsers को comfortably support करता है.
Google by Blogger Cost: blogger.com की सभी service इंटरनेट यूज़र्स के लिए पूरी तरह से मुफ्त है इसको कोई भी free में इस्तेमाल कर सकता है इसके लिए कोई cost देने की जरूरत नही है.
Cons: blogger.com का यूज़ कर के ब्लॉगिंग करना बहुत आसान है, इसका use किसी भी basic phone से किया जा सकता है.
2. WordPress
देखा जाए तो WordPress Mobile Edition, के नाम से बहुत popular platform हैं Mobile Blogging करने के लिए. इस platform पे आपको बहुत सारे plugin मिल जाते हैं जिसकी मदद से आपका काम बहुत जल्द और आसानी से हो जाता है. किस भी OS System में browsers को automatically ही detect किया जाता है synonyms , वहीँ इन्हें आसानी से customized भी किया जा सकता है.
Self-hosting plateform में, users आसानी से अपने blog को customize कर सकते हैं plugin installs GU Interface को इस्तेमाल कर के, और वो अपने smartphone के browsers में.
Availability:इस टूल को भी blogger की तरह आप किसी भी Operating Systems में इस्तेमाल कर सकते है ये सभी OS को support करता है.
Cost: इस में Free plugin,और paid plugin टूल दोनों की सुविधा उपलब्ध है. और इसके साथ साथ आप standard WordPress prices इनमें apply कर सकते है.
Cons:WordPress के साथ आप अपने blog को amazing तरीके से Optimize कर सकते है इसके लिए wordprees आपको काफी सुविधा प्रदान करता है.उन service का use कर के आप अपने ब्लॉग को full seo optimize कर सकते है.
The Benefits of Mobile-Blogging in Hindi
मोबाइल ब्लॉग्गिंग करने के क्या लाभ है
1. blogging की सबसे अछि चीज़ ये है की आप इसे कहीं से भी कर सकते हैं बस आपके पास एक mobile device और उसमें इंटरनेट connection होना चाहिए.
2. आप बहुत ज्यादा productive बनसक्त हो,
मोबाइल ब्लॉग्गिंग करने के क्या है नुकसान
1. ये काफ़ी ज्यादा unkempt है, छोटी screen में आपको बहुत सी परेशानिया आसक्ति है
2. आप अपने mobile divice से blogging के सभी कार्य को पूरा नही कर सकते हैं.
3. Smartphone का इस्तेमाल कर के आप अपने core website ,data file को" edit" नही करसक्ते आप FTP में Login नहीं कर सकते हैं दरअसल आप एक self-hosted platform का इस्तेमाल कर रहे जैसे की WordPress का अगर इस्तमाल कर रहे है तब.
4. क्योकि इसमें आप fast speed से type नहीं कर सकते हैं , इस मे आपके blog contents को update होने में टाइम लगता है
5. इसमें किसी topic के बारे में research करना भी मुश्किल होता है Desktop Results के मुकाबले.
6.इसकी functionality और सभी चीज़ें limited होती हैं इस लिए अच्छा नही है mobile blogging और उतना खराब भी नही की काम न आसके.
क्या आप Mobile से blogging कर सकते हैं?
इस मे कोई संदेह करने वाली बात नही आप blogging कर सकते है mobile से
Mobile blogging के लिए Best hosting platform कौन सा है?
Tips Anish Mobile Blogging recommend plateform आपके लिए सबसे best platform दो ही हैं अगर आप mobile से blogging करना चाहते है तो. पहला जो सबसे popular Goggle का product जिसे हम Blogger कहते है दोस्तो और दूसरा है WordPress. Blogger vs wordpress इन दोनों में मुझे सबसे अच्छा blogger लगता है.
I hope आपको मेरी यह ब्लॉग पोस्ट mobile blogging kaise करें जरुर पसंद आई होगी. मेरी येही कोशिश रहती है की Tips Anish के जितने भी readers है उनको technology के विषय में पूरी जानकारी दूँ जिससे उन्हें किसी others site's याफिर internet में उस विषय के बारे में search करने की जरुरत न पढे और उनका टाइम बच सके. और आसानी से information भी मिल जायेंगे. यदिइस article को लेकर कोई भी संदेह हैं आपको या आप चाहते हैं की इसमें कुछ change किया जाए तब इसके लिए आपको comments box में लिखा कर हमें बताना होगा क्योंकि दोस्तो fast typing करते करते में space के साथ कुछ Alphabetical mistake हो जाता है. और मैं जानके करता हूँ ताकि बाद में update कर सकू इसे मुझे कुछ फायदा नज़र आता है?