Dear Readers देखा जाए तो इंटरनेट पर WhatsApp से जुड़ी बहुत सी tips and tricks मौजूद हैं। लेकिन आज के इस पोस्ट के जरिये मैं आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताऊँगा जो सायेद आप नही जानते होंगे इस ट्रिक्स से आप व्हाट्सएप नंबर को बिना सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप की इस अमेजिंग ट्रिक के बारे में टिप्स अनीश के साथ।
नई दिल्ली, टेक डेस्क Sponsor by Tips Anish ।
देखा जाए तो करीबन 5 billion whatsapp users है और सभी लोगों अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए Whatsapp Messenger को इस्तेमाल करते हैं। कई दफ़ा ऐसा भी होता है कि हमे ऐसे लोगो को message भेजना पड़ता है जिनके नंबर हमारे व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेवे नहीं होता हैं। देखा जाए तो व्हाट्सएप हमे ऐसा कोई फीचर नहीं है देता है, जिसका इस्तेमाल करके हम नंबर सेव किए बिना ही मैसेज भेजा सके। लेकिन टिप्स अनीश के इस आर्टिकल की मदद से मैं आपको एक अमेजिंग ट्रिक की जानकारी देने वाला हूँ की कैसे आप बिना नंबर सेव किए ही किसी को भी मैसेज भेज सकते है आसानी से।
How to send message without adding number in whatsapp full process in hindi
इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल याफिर डेस्कटॉप के Web Browser को ओपन करें उसके बाद आप नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करके url बार पर पेस्ट करे
https://api.whatsapp.com/send?phone=tipsanish ( tips anish ) की जगह अपने country code के साथ उस यूजर का number Enter करें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। उसके बाद Message on WhatsApp लिखा होगा उसपर क्लिक करे। जैसे आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपका whatsapp खुल जाएगा उस नंबर के साथ जिसके साथ आप चैटिंग करना चाहते है
नोट: इस ट्रिक को का इस्तेमाल करके आप एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को मैसेज भेज सकते है।