Seo tutorial in hindi एसईओ सीखे टिप्स अनीश के साथ हिंदी में क्या आपको पता हैं कि SEO क्या है और एसईओ की जानकारी हिंदी में? क्या आपको पता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन? आपके ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है? ये सवाल नए Bloggers को परेशान करता है इस Digital Time में आपको किसी के सामने आना है तो Online एकमात्र आसान जरिया है जहाँ आप एक समय पे लाखो लोगो के सामने उपस्तिथ हो सकते है । Technology "Tips Anish Blogging Free Sites, "technology tips anish youtube tips"
Simple language में कहूँ तो Blogging की जान है Seo ऐसा इसलिए है आप चाहे जितना भी अच्छा Post लिख ले अगर आपके पोस्ट पे traffic ही न आए तो वो बेकार है । इसलिए अगर आप Blogging को लेकर serious है तब तो आपको S.E.O से Related जानकारी ज़रूर रखनी चाहिए Seo का वैसे तो कोई rule नही होता है दरअस्ल ए Google Algorithms पे base है और वो निरंतर बदलता रहता हैं ।
एक बात को ज़रूर ध्यान में रखे अगर आपसे कोई कहे कि वो बाडा seo expert है तो इस बात पे यकीन न करे क्योकि आज तक कोई Seo master नही बन पाया है । ये चीज कमाल की हैं और ये समय के साथ और जरूरतों के हिसाब से बदलता रहता है लेकिन फिर भी Google S.E.O Guide के कुछ Fundamental है जो की हमेशा से समान होते है इसलिए ये ज़रूरी है कि Bloggers खुदको नए Seo technique से update रखे इससे आपको market में चल रहे trend के बारे मेंजानकारी होगी जिस्से आप भी आपने articles में जरूरी बदलावों कर सकते है जो कि बाद में आपको rank करने में मदद करेगीं ।
इस article में हम जानेंगे Search engine optimization क्या है और ये Blog के लिए क्यो ज़रूरी हैं ।
दोस्तो पिछली post में हमने जाना था की क्या घर बैठे Online पैसे कमाना आसान हैं ?
Blogging भी एक ऐसा प्लेटेफ्रोम है जो आपको online पैसे कमाने में मदद करता हैं ।TechnologyTipsAnish.com में मैंने Blogging से जुड़ी बहुत सी जानकारी दे रखी है जो आपके ब्लॉग को सफल बनाने के लिए काफी हैं । But उन सभी चिझों से भी ज्यादा जरूरी जो है Blogging के career में सफलता पाने के लिए बहुत ही बड़ा रोल प्ले करता है वो है S.E.O। आज हम जानेंगे कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दरअसल क्या है और ये Blog के लिए क्यो जरूरी हैं ?
Search Engine Optimization Tutorial in Hindi
S.E.O याफिर Search engine optimization ये एक ऐसा तकनीक है जिसकी मदद से हम आपने पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में first पेला सकते है search engine क्या है जैसा कि सभी को पता है की Google पूरी दुनिया का सबसे बड़ा और populor सर्च इंजन है इसके इलावा भी Bing, Yahoo, जैसे और भी बेतहासा search engines मौजूद हैं S.E.O के help से हम आपने Blog को किसी भी सर्च इंजन में top पे लासक्ते है । जैसे मान लीजिए आप जब कभी google में जाकर कोई keyword type कर सर्च करते है तो उसे मिलते जुलते जितने भी content होते है Google उन्हें आपके सामने दिखा देता है । ये content जो हमे नज़र आते हैं वो सभी अलग अलग website ब्लॉग से आते है । जो result हमे सबसे ऊपर दिखाई देता हैं वो Google में No.1 ranking पर है तभी वो सबसे ऊपर की तरफ अपनी जगह बनाए रखा है । यानीकी उस blog में seo का बहुत अच्छी तरीके से use किया गया है ।
Seo आपके ब्लॉग को Google में No.1 rank पे लाने के लिए help करता है ये एक technique है जो कि आपके blog याफिर website को Search engine के सर्च result-list मेंं सबसे ऊपर रख के उसमे visitors की संख्या को बढ़ाता हैं।
अगर आपका वेबसाइट्स search result में सबसे ऊपर की तरफ होतो internet user सबसे पहले आपके साइट में ही जाएगा जिससे आपके साइट में ज्यादा से ज्यादा traffic आने की chance बढ़ जाती हैं और साथ ही साथ आपकी income भी अच्छी होने लगती हैं अपने site पे Organic traffic बढ़ाने के लिए S.E.O का इस्तेमाल करना काफी ज़रूरी हैं ।
seo full form in digital marketing - Seo का फुल फॉर्म क्या ? Seo का full form है - Search Engine Optimization हिंदी-"सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन"
Blog का S.E.O करना क्यों जरूरी हैं "Technology tips anish blogging free sites"
Seo Website या फिर blog के लिए क्यो ज़रूरी है आपने ये तो जान लिए की S.E.O क्या है चलिए अब जानते है कि ये blog के लिए इतना ज़रूरी क्यो हैं हम आपने Post को लोगो तक पहुँचाने के लि Seo का स्तेमाल करते है
Tips Anish Free Blogging Course in Hindi फ्री ब्लॉगिंग कोर्स
मान लीजिए आपने एक वेबसाइट बनाया उसमे अच्छे content भी publish करदिये लेकिन अगर आपने SEO का इस्तेमाल नही किया तो आपका website लोगो तक नही पहुँचेगा और आपको website बनाने का आपको कोई benefit नही होगा । अगर SEO का use नही करेंगे तो जब भी कोई internet यूजर कोई भी Keyword search करेगा तो आपके website में उस keyword से जुड़ी अगर कोई content है तो user आपके website को access नही कर पायेगा ऐसा इसलिए है क्योंकि search engine हमारे website को खोज नही पायेगा ना ही हमारे website के content को आपने डेटाबेस में store कर पायेगा । जिससे आपके site पे traffic आना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा ।
Web hosting - क्या हैं
SEO को understand करना इतना भी कोई मुश्किल काम नही है इसको Learn कर लिया तो आप अपने ब्लॉग को बहुत ही बेहतर बना सकते हैं और उसकी value Search Engine में बड़ा सकते है ।
Search Engine Optimization को सीखने के बाद जब आप इसको अपने ब्लॉग पे use करते है तोह आपको उसका result तुरंत नही दिखेगा इसके लिए आपको कुछ दिनों तक सब्र करना पड़ेगा । कहते है न सब्र का फल मीठा होता है और आपके मेहनत का फल ज़रूर मिलेगा
जैसा कि पहले मैंने बात दिया है कि ranking और आर्गेनिक traffic आपने साइट या ब्लॉग पे लाने के लिए Seo का इस्तेमाल करते है । चलिए अब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में और जानते है । ज्यादा तर लोग search engine का इस्तेमाल आपने सवालो के जवाब पाने के लिए करते हैं। Internet user ऐसे में जो सर्च इंजन के टॉप रिजल्ट आते है user उसपे ज्यादा धेयान देता हैं और ज्यादा से ज्यादा चान्स रहता है कि यूजर आपके साइट पे visit करेगा ।
ऐसे में आप भी चाहते है लोगो तक पहुँचना तो आपको भी SEO की हेल्प लेनी पड़ेगी । क्यो की blog को no 1 ranking पे लाने के लिए seo Karnana बहुत ज़रूरी होता है । दरअस SEO केवल सर्च इंजन के लिए नही हैं बल्कि SEO प्रेक्टिक्स यूजर के अभाव को बड़ाने में help करता हैं । और साथ ही साथ आपके website के usability को भी बड़ाता हैं । Internet user ज्यादातर टॉप रिजल्ट को ही क्लिक करके visit करते है । इससे उस वेबसाइट की trust बड़ जाती है । इसलिए आपने website का SEO करना बहुत ज़रूरी हैं ।
SEO आपके site के सोशल promotion के लिए बहुत ही ज़रूरी होता हैं । क्योकि जो लोग आपके website को google जैसे सर्च इंजन में देखते है तब वो Social media जैसे प्लेटेफ्रोम पे साझा करते हैं जैसे कि Facebook Google plus,etc.
SEO किसी भी site के traffic को बड़ाने में हेल्प करता है SEO आपको किसी भी competition में आगए बड़ने में मदद करता हैंe : अगर दो वेबसाइट सेम चीझ बेच रही है तब जो वेबसाइ SEO optimization होती है वो आपने तरफ ज्यादा से ज्यादा यूजर को खिंचती हैं जिसके तहत उस साइट का product ज्यादा से ज्यादा sale होती है और वेबसाइट के owner की Authority भी बड़ जाती है ।
SEO के प्रकार - Type of SEO हिंदी में
दरअसल SEO दो प्रकार के होते हैं एक हैं On-page-Seo और दूसरा हैं Off-Page-Seo इन दोनों का काम बिल्कुल अलग अलग हैं चलिए इनके बारे में भी बेह्तरीन से जानते हैं ।
On-Page-Seo-Guide
Off-Page-Seo-Guide
Local-Seo-Guide
On-Page-Seo ? इसका मतलब की आपने website को अच्छी तरह से design करना उसेMobile-Friendly बनाना. SEO Friendly contents लिखना उसमे अच्छे keywords का इस्तेमाल करना । जो Google Search Engine में ज़्यादा खोजि जाती हैंं । Keywords का इस्तेमाल पोस्ट मेंं सही जगह Karna - लाइक - Title, Meta Description, Content, में keyword का इस्तेमाल करना इससे गूगल को जानने में आसानी होती हैं की आपका content किसके ऊपर base हैं और जल्दि आपके website को Google rank कराता हैं जिससे आपके blog की ''traffic' increase" होती हैं ।
अब आपके मान मे एक सवाल उठ रहा होगा आखिर |on-page-seo-guide कैसे करते हैं । On-Page-Seo-Kaise करें
यहाँ पर हम कुछ एसे तरीको के बारे में जांएगे जिनकी help से हम अपने website या Blog का सही तरीके से On Page Seo कर पाएं ।
Website speed - वेबसाइट की गति
वेबसाइट speed S.E.O के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाात हैं एक servey से यह पता चला हैं कि कोई भी visitor किसी website या ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 second ही रहता हैं । अगर आपका साइट इसी समय के अंतर्गत नही खुला तब वो विजिटर किसी और पेज को खोजने लगता है और आपके साइट से वापस लौट जाता हैं । और यही बात गूगल के लिए भी लागू होता है क्योकि अगर आपका ब्लॉग जल्दी से नही खुला तब google के पास एक Negative signal पहुँच जाता है जिससे गूगल समझ जाता है कि यह ब्लॉग उतना अच्छा नही हैं । जितना आपसे हो सके आप अपने website की स्पीड को अच्छा रखें ।
यहाँ मैंने कुछ बेह्तरीन टिप्स दिए है जिनके हेल्प से आप अपने वेबसाइट की गति को बड़ा सकते हैं "important Tips"
Simple और लुभा देने वाली theme का इस्तेमाल करे जितना होसके उतना काम Images का इस्तेमाल करें । IMG का साइज जितना हो सकें उतना काम रखे । W3 TotaCachehe और wp chachns का इस्तेमाल करे ।
वेबसाइट की Navigationअपने blog या website को simple रखे जिसे visitor और गूगल को एक पेज से दूसरे पेज में जाना आसान हो उन्हे कोई भी उझन ना हो ।
URL ka full form : Uniform Resource Locator
Post का url कैसे लिखते हैं
आपने पोस्ट का URL जितना होसके उतना simple और छोटा रखे ।
Title Tag
आपने पोस्ट में title tag अच्छी तरह से लिखे जिससे कोई भी visitor उसे पढे तो जल्द से जल्द title पे click करे और आपके साइट पे आए और उसे पढे इससे आपका C.T.R भी बड़ेगा ।
How to make Good title
आपने post के title में 60 words से ज्यादा words को न इस्तेमाल करे क्यो की Google में 65 word's से ज्यादा वर्ड्स title tag में show नही करता हैं । Internal link आपने post को रैंक करने के लिए बेह्तरीन तरीका हैैैं इससे आप अपने related post को एक साथ interlinking कर सकते हैं इससे आप सभी पोस्ट को बहुत आसानी से rank करा सकते हैं ।
Alt tag
आपने Blog पोस्ट में image का इस्तेमाल लाज़मी करे क्योकि इमेज के help से आप बहुत अच्छा traffic पासक्ते हैं आपने website के लिए image का इस्तेमाल करते वक़्त Alt tag लगाना न भूले ।
जैसा कि हम सभी को मालूम है कि heading content aur keywords content की ये बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि कंटेंट को king भी कहाँ जाता हैं । और जितनी अच्छी आपकी कंटेंट होगी उतनी अच्छी.इसलिए काम से कम 750 words से ज्यादा words का content लिखें । आप कभी भी किसी दूसरे का content न चुराए न ही copy paste करेg : आपने आर्टिकल के heading का खाााश ख्याल rakhe क्योकी इससे S.E.O पर काफी प्रभाव पड़ता हैैैं और आपके पोस्ट का title आपका heading होता हैं उसके बाद के आsubheadingsng h2 h3 कहा सकते है इसके इलावा आप focus keywords का zaroor इस्तेमाल करे ।
ये थे कुछ point On Page Seo के I Hope आपको हमारी ये पोस्ट Seo tutorial for beginners अच्छी लागि होगी । आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगे तोह comment कर के ज़रूर बताए Anish Seo Course in hindi हिंदी में जानकारी: Technology Tips Anish Hindiटेक्नोलॉजी टिप्स अनीश
Visit this site I will share your topic short story Medium.com/technology-tips-anish